पानी यदि सफलता है
पानी यदि सफलता है,
तो जीवन को उत्साह से भर लो,
तन, मन को तुम ज्ञान से भर लो।
गति समय की बड़ी मतवाली ,
कस कर समय की डोर पकड़ लो।
जीवन डगर बड़ी ही मुश्किल ,
गीता का उपदेश समझकर,
कर्मों की पहचान है कर लो।
लगा कर हौसलों के पंख तुम ,
सच्ची लगन की राह पकड़ लो।
समय बड़ा ही बलशाली है ,
यूँ चुटकी में जाता है बीत,
सिखाता पल-पल हमको सीख।
बना है रंक कभी राजा ,
कभी तो मांगे राजा भीख।
सफलता उन्हीं को मिलती है,
लक्ष्य को पाने की धुन में,
जो रात-दिन एक करते हैं।
जो सपनों में नहीं खोते,
और न किस्मत को ही रोते हैं।
-------------------
If you like my creation then press on Chitika ads that will be my reward. Thanks for taking out your precious time to read my efforts. I am humbled.
------Ritu Asthana
No comments:
Post a Comment