Monday, 12 October 2015

पानी यदि सफलता है



पानी यदि सफलता है




पानी यदि सफलता है,
    तो जीवन को उत्साह से भर लो,
     तन, मन को तुम ज्ञान से भर लो। 
   गति समय की बड़ी मतवाली ,
     कस कर समय की डोर पकड़ लो। 

जीवन डगर बड़ी ही मुश्किल ,
गीता का उपदेश समझकर,
कर्मों की पहचान है कर लो। 
लगा कर हौसलों के पंख तुम ,
सच्ची लगन की राह पकड़ लो। 

समय बड़ा ही बलशाली है ,
यूँ चुटकी में जाता है बीत,
सिखाता पल-पल हमको सीख। 
बना है  रंक कभी राजा  ,
कभी तो मांगे राजा भीख। 

सफलता उन्हीं को मिलती है,
लक्ष्य को पाने की धुन में,
जो रात-दिन एक करते हैं।  
जो सपनों में नहीं खोते,
और न किस्मत को ही रोते हैं।  


-------------------

If you like my creation  then press on Chitika ads that will be my reward. Thanks for taking out your precious time to read my efforts. I am humbled.
------Ritu Asthana


No comments:

Post a Comment