श्रीदेवी का सदमा
श्रीदेवी जी की असामयिक देहांत की खबर ने हम सभी को चौंका दिया
है । इतने कम समय में भी उन्होने एक अच्छा खासा इतिहास रच दिया है। बचपन से ही श्रीदेवी
को हर रूप में लोगों ने सराहा है। फिर वो चाहे चाँदनी की चंचल अदाकारा हों या सदमा
की मासूम कलाकार, चालबाज़ की हिरोइन हों या English-Vinglish की समझदार महिला। ऐसा कोई क्षेत्र, कोई रंग उनसे अछूता
ही नहीं रहा जहाँ उन्होने अपना जलवा न दिखाया हो ।
आपकी अदायगी सदियों तक लोगों के दिलों को छूती रहेगी, ऐसा मेरा
विश्वास है। माना कि इस संसार से विदा ले ली आपने पर आप हमारे दिलों पर हमेशा राज करेंगी।
आप कला को उस ऊंचाई तक ले गई हैं जहाँ तक पहुँचना किसी के लिए संभव ही नहीं है।
हम सभी चाहने वालों की ओर से श्रीदेवी जी, आपको भाव
भीनी विदाई। ईश्वर आपकी आगे की यात्रा सहज करे और आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
No comments:
Post a Comment