तू है तो महफूज़ हैं हम
तू है तो महफूज़ हैं हम ,
दम से तेरे हम ज़िंदा हैं।
वतन के पहरेदार सुनो ,
सुकून से यहाँ हर परिंदा है।
हम घर में रहे, आबाद रहे ,
तुम सीमा पे तैनात रहे।
गर हौसला भी हम न सके बढा,
फिर इस जीवन पर शर्मिंदा हैं।
माँ को तूने रोता छोड़ा ,
सजनी को भी तनहा छोड़ा।
बच्चों की आँखों ने बस,
तेरे आने का सपना जोड़ा।
तुझ से ही दीवाली रौशन ,
तुझ से ही अपनी होली है।
ऐ देश के वीर जवान तुम बिन ,
तो सूनी अपनी खोली है।
वतन की खातिर तुमने जो ,
जान की बाजी लगाई है।
हमने भी तेरे स्वागत में ,
रंगोली खूब सजाई है।
दुश्मन को मार गिराना तू ,
तनिक नहीं घबराना तू।
हम हैं साथ सदा तेरे ,
भारत की शान बढ़ाना तू।
हर ओर "दिया" तेरी जीत का है ,
हर दिल में दुआएं लाखों हैं।
दिल से है करते सलाम तुझे ,
इस हिन्द का तू बाशिंदा है।
--------ऋतु अस्थाना
No comments:
Post a Comment