मेरा भारत महान
हमारा जीवन, ईश्वर का दिया हुआ एक अभूतपूर्व उपहार है। किन्तु अनेकों बार हमें इसे सुन्दर और सफल बनाने के लिए प्रयास करने पड़ते हैं। जीवन में कभी धूप कभी छाँव, कभी दुःख के बादल तो कभी सुख की शीतल फुहार होती है । बस आवश्यकता है तो मन में ढृढ़ विश्वास की ज्योति जलाए रखने की, एक दूसरे की सहायता और सहयोग करने की और फिर देखिये कैसे चुटकियों में आप दुःख और कष्टों के दानवों को हराकर विजयी होते हैं।
आज चेन्नई में बाढ़ रुपी भीषण संकट आया है। और इस संकट की घडी में जिस प्रकार से हमारे देशवासियों ने, सरकार ने और आर्मी ने बड़े ही साहस और सहानुभूति के साथ बाढ़ में फंसे लोगों की सहायता की है, वो सच में प्रशंसनीय और अतुलनीय है। जनसाधारण में से ही बहुत से लोग, आपदाग्रस्त लोगों की यथायोग्य सहायता कर रहे हैं। और जो सहायता के रूप में कुछ नहीं कर पा रहे हैं वे निश्चित ही उनके कल्याण की मन ही मन प्रार्थना अवश्य कर रहे होंगे।
हमारा भारत एक महान देश है क्योंकि यही वो देश है जहाँ विपत्ति काल में लोग सभी धर्म और जाति को भुलाकर मानवता के धर्म को सर्वोपरि रखते हैं। यहाँ की एकता सच में अवर्णनीय है।
आशा है कि हमारे देश का ये महत्वपूर्ण हिस्सा शीघ्र ही इस संकट से उबर जाएगा और एक बार पुनः लोग सुख और चैन का जीवन व्यतीत करेंगे।
मेरा भारत महान
जय हिन्द
No comments:
Post a Comment