पहला भाग
The story is based on the modern mindset of teenagers.How can they save their values and culture if they don't know about it? Parents can enhance their child's personality by their own efforts. For this first of all parents need to work on their own personalities.Action speaks louder than sound.Children just imitate their parents.So be a role model for your child and see the magic.
दिल्ली की एक बड़ी MNC कंपनी में
इंटरव्यू चल रहा है। बहुत सारे लोग इंटरव्यू देने आए हैं। उनमे से एक लड़के, रवि और लड़की, सारा का चयन हो जाता है।
रवि एक मध्यमवर्गीय परिवार से है। वो २४-२५ वर्ष का एक सीधा सादा और अत्यंत ही बुद्धिमान लड़का है। उसके पिता एक सरकारी कंपनी में साधारण सी नौकरी करते हैं। उसके माता पिता ने भले ही उसे महंगे उपहार ना दिए हों, बड़े बड़े होटलों में खाना ना खिलाया हो, बड़े स्कूल में ना पढ़ाया हो, पर उसे संस्कारों का वो खजाना दिया कि जिसने उसके संपूर्ण व्यक्तित्व को एक हीरे की तरह दमका दिया। सही कहा है कि जैसा पेड़ होगा, फल भी वैसे ही होंगे। वो अपने माता-पिता को अत्यधिक प्यार और सम्मान देता है। कुल मिलाकर उन तीनो का बड़ा ही खुशहाल परिवार है। जिस प्रकार चंदन का पेड़ अपनी सुगंध छिपा नहीं सकता, उसी प्रकार रवि के मनमोहक स्वभाव की सुगंध भी काफी दूर-दूर तक फैल जाती है। रवि के मुख पर सदा एक सौम्य मुस्कान रहती है । उससे मिलने वाला हर व्यक्ति उसके व्यवहार से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता।
वहीँ सारा एक धनी परिवार से है।वो २३ -२४ वर्ष की एक अत्यंत ही सुन्दर लड़की है। लंबा पतला छरहरा बदन, उजला रंग, तीखे नैन नक्श और काले घुंघराले बाल, कुल मिलाकर वो किसी फ़िल्मी नायिका से कदापि कम नहीं लगती है । उसके पिता का एक बड़ा व्यवसाय है। उनके पास दूसरे के लिए क्या अपने लिए भी समय नहीं रहता है। वो घर में कम अपने व्यवसाय के काम से बाहर अधिक रहते हैं। उसकी माँ अत्यंत ही मॉडर्न हैं। उनका अधिकांश समय या तो किटी पार्टी, या किसी उद्घाटन या किसी NGO में भाषण में ही निकल जाता है। सारा की सभी आवश्यकताएं उन्होंने अपने पैसों से ही पूरी करी। सारा ना तो अपने माता-पिता का प्यार दुलार ही पा सकी और ना ही वो गुण जिनके होने से एक मानव भी देवता की भांति जगमगा सकता है। वो गुण है आपसी प्रेम का, स्नेह का, करुणा का , दया का, सम्मान का और संबंधों का। पर सारा की किस्मत में ये सब सीखना और समझना नहीं था। उसे केवल और केवल पैसों की महत्ता की जानकारी है।
रवि अपने काम में बड़ा होशियार है और सारा मोर्डेन सोच वाली एक फैशन परस्त लड़की है।
रवि एक मध्यमवर्गीय परिवार से है। वो २४-२५ वर्ष का एक सीधा सादा और अत्यंत ही बुद्धिमान लड़का है। उसके पिता एक सरकारी कंपनी में साधारण सी नौकरी करते हैं। उसके माता पिता ने भले ही उसे महंगे उपहार ना दिए हों, बड़े बड़े होटलों में खाना ना खिलाया हो, बड़े स्कूल में ना पढ़ाया हो, पर उसे संस्कारों का वो खजाना दिया कि जिसने उसके संपूर्ण व्यक्तित्व को एक हीरे की तरह दमका दिया। सही कहा है कि जैसा पेड़ होगा, फल भी वैसे ही होंगे। वो अपने माता-पिता को अत्यधिक प्यार और सम्मान देता है। कुल मिलाकर उन तीनो का बड़ा ही खुशहाल परिवार है। जिस प्रकार चंदन का पेड़ अपनी सुगंध छिपा नहीं सकता, उसी प्रकार रवि के मनमोहक स्वभाव की सुगंध भी काफी दूर-दूर तक फैल जाती है। रवि के मुख पर सदा एक सौम्य मुस्कान रहती है । उससे मिलने वाला हर व्यक्ति उसके व्यवहार से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता।
वहीँ सारा एक धनी परिवार से है।वो २३ -२४ वर्ष की एक अत्यंत ही सुन्दर लड़की है। लंबा पतला छरहरा बदन, उजला रंग, तीखे नैन नक्श और काले घुंघराले बाल, कुल मिलाकर वो किसी फ़िल्मी नायिका से कदापि कम नहीं लगती है । उसके पिता का एक बड़ा व्यवसाय है। उनके पास दूसरे के लिए क्या अपने लिए भी समय नहीं रहता है। वो घर में कम अपने व्यवसाय के काम से बाहर अधिक रहते हैं। उसकी माँ अत्यंत ही मॉडर्न हैं। उनका अधिकांश समय या तो किटी पार्टी, या किसी उद्घाटन या किसी NGO में भाषण में ही निकल जाता है। सारा की सभी आवश्यकताएं उन्होंने अपने पैसों से ही पूरी करी। सारा ना तो अपने माता-पिता का प्यार दुलार ही पा सकी और ना ही वो गुण जिनके होने से एक मानव भी देवता की भांति जगमगा सकता है। वो गुण है आपसी प्रेम का, स्नेह का, करुणा का , दया का, सम्मान का और संबंधों का। पर सारा की किस्मत में ये सब सीखना और समझना नहीं था। उसे केवल और केवल पैसों की महत्ता की जानकारी है।
रवि अपने काम में बड़ा होशियार है और सारा मोर्डेन सोच वाली एक फैशन परस्त लड़की है।
दोनों को एक ही प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलता है। उनका प्रोबेशन पीरियड ६ महीने
का होता है। रवि के एक मध्यमवर्गीय परिवार का होने से सारा, रवि को कुछ ख़ास पसंद नहीं करती है।
MNC में दोनों के कुछ नए
दोस्त बन जाते हैं। रवि की संस्कारों की जड़ें बड़ी ही मजबूत हैं इसलिए उसे कोई फर्क नहीं पड़ता किन्तु सारा कुछ बहक सी जाती है। सारा की एक
नई दोस्त बनती है, साक्षी। साक्षी अकेले ही दिल्ली में रहती है उसके माता-पिता उ.प्र. में रहते हैं. वो भी खुद को मॉडर्न समझती है।
साक्षी की संगत में सारा
ड्रिंक करने लगती है।
एक दिन रवि, सारा को प्रोबेशन पीरियड ख़त्म होने की याद दिलाता है।
रवि , " सारा, केवल दो दिन ही बचे हैं। अब तो असाइनमेंट पूरा कर लो। "
सारा टालते हुए, " हाँ, हाँ मुझे याद है। तुम अपने काम की चिंता करो मैं अपना सम्भाल लूंगी। अभी पूरे दो दिन बाकी हैं। दो दिन में मेरा सारा काम ख़त्म हो जाएगा। "
रवि मायूस हो जाता है। न जाने क्यों उसे सारा की थोड़ी चिंता सी होने लगती है। यद्यपि सारा उससे कभी सीधे मुंह बात तक नहीं करती है । पर रवि उसकी बातों का बुरा नहीं मानता है।
-----------
अगले दिन साक्षी, सारा को जबरदस्ती कॉफ़ी पिलाने ले जाती है।
साक्षी पूछती है, " सारा तेरा कोई बॉय फ्रेंड नहीं है ?"
सारा के मना करने पर वो उसका मजाक उड़ाती है।
साक्षी कहती है, "आजकल तो ये बिलकुल कॉमन है। तू कौन से ज़माने में जी रही है? जीवन का भरपूर मजा न लिया तो क्या किया। चल कोई नहीं, अब मै तुझे जिंदगी के सही मायने समझा दूंगी। "
सारा मुस्कुरा कर रह जाती है।
शाम को साक्षी, सारा को एक जन्मदिन की पार्टी के बहाने एक पब में ले जाती है।
सारा थोड़ी आनाकानी करती है पर साक्षी की जिद के आगे उसकी एक भी नहीं चलती है।
पब के अंदर सभी अपने में मग्न थे। कोई पी रहा था, कोई गपशप कर रहा था तो कोई शराब पी कर नाच रहा था।
सारा किसी तरह वहां से निकलने की कोशिश करती है तभी एक लडके से टकरा जाती है।
लड़का बहुत ही मनमोहक था।वो उसे अपलक निहारती ही रह जाती है।
साक्षी, सारा को बुलाती है, "सारा, इनसे मिलो। ये है आदित्य, आदित्य चोपड़ा। ये बड़े ही अच्छे इंसान हैं। अब तुम इनसे बातें करो, मैं अभी आती हूँ। "
सारा, आदित्य के व्यक्तित्व से बड़ी ही प्रभावित थी। आदित्य सच में किसी राजकुमार से कम नहीं था। सारा को उसकी बाते बहुत ही अच्छी लगती हैं।
आदित्य कहता है, " सारा तुम इतनी सुन्दर और स्मार्ट हो, यहाँ क्या कर रही हो ?"
सारा शर्मा जाती है।
आदित्य उसे ड्रिंक देता है। सारा पर तो जैसे आदित्य का जादू चढ़ गया था। वो उसे मना नहीं कर पाती है। बातों बातों में सारा थोड़ा ज्यादा पी लेती है।
साक्षी हँसते हुए कहती है, " अरे सारा क्या हुआ? अंगूर की बेटी चढ़ गई क्या? चल मैं तुझे आज अपने घर ही ले जाती हूँ। और फिर आंटी से बता देतीं हूँ कि तू मेरे साथ है नहीं तो वो चिंता करेंगी। "
आदित्य की सहायता से साक्षी, सारा को अपने घर ले जाती है।
---------
अगले दिन रवि को सारा कुछ बदली सी लगती है। उसकी आँखे अंगारों के सामान लाल होती हैं। रवि जानता है कि सारा को उसका ज्यादा हस्तक्षेप पसंद नहीं है । रवि के मन में सारा को लेकर चिंता और भी बढ़ जाती है। पर वो चुपचाप अपना काम करता रहा। क्योंकि दोनों का केबिन एक ही है तो उसे साफ़ दिख रहा था कि सारा की हालत ठीक नहीं है।
रवि उसके पास जाकर पूछता है, "सारा, क्या हुआ? तुम्हारी तबियत तो ठीक है ?"
सारा , रवि को पिछड़ा हुआ और गरीब समझती है ।
सारा रूखेपन से जवाब देती है, " मै ठीक हूँ , रवि और मुझे तुम्हारी सहायता नहीं चाहिए। "
तभी ऑफिस का लड़का आकर बताता है कि बॉस को कल अमेरिका जाना है इसलिए उन्होंने सारा और रवि को अपना-अपना असाइनमेंट लेकर बुलाया है।
रवि का काम पूरा है पर सारा के पॉव तले से जमीन ही निकल जाती है। रवि को उससे सहानुभूति होती है पर वो कुछ नहीं कहता है।
रवि का काम देखकर बॉस उससे बहुत ही प्रभावित हो जाते हैं। और सारा का अधूरा काम देखकर उसे रवि के नीचे काम करने का आदेश देते हैं।
सारा इसे अपना अपमान समझती है। पर बॉस का आदेश वो टाल भी नहीं सकती।
सारा मन ही मन बड़बड़ाती है, 'हुंह, मै इसे रिपोर्ट करुँगी? इसकी न तो शक्ल है और न अक्ल। पता नहीं मैं इसके साथ कैसे और दिन काम कर पाऊँगी ?'
रवि में कोई भी बदलाव नहीं आता है। वो बहुत ही सीधा और सौम्य लड़का है।
-------------
सारा और आदित्य अब अक्सर मिलने लगते हैं। उनकी दोस्ती धीरे
-धीरे प्यार में बदल जाती है।दोनों साथ में घूमने लगते हैं।
रवि को भी उनके प्रेम का पता चल जाता है। उसे एक टीस सी महसूस होती है पर वो स्वयं को समझाता है कि वो सारा के लायक नहीं है। फिर भी अपने दिल से वो उसके प्रति स्नेह की भावना को ख़त्म नहीं कर पाता है। उसे कहीं से पता चलता है कि आदित्य अत्याधुनिक लड़का है। और वो सारा के प्रति गंभीर नहीं है.
एक दिन रवि उसे समझाता है , " सारा, वैसे मुझे कोई अधिकार तो नहीं है कि मै तुम्हारी व्यक्तिगत जिंदगी में दखल दूँ पर मेरा दिल नहीं मान रहा है। मैं किसी भी प्रकार से तुम्हारा अहित होते नहीं देख सकता हूँ।देखो, आदित्य एक भला इंसान नहीं है। इसलिए तुम उससे जरा दूर रहा करो। वो किसी भी प्रकार से विश्वसनीय नहीं है। "
पर सारा को रवि
पुराने विचारों वाला लगता है। वो रवि को घूरती है।
सारा ," तुम्हे मेरी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मै कोई दूध पीती बच्ची नहीं हूँ। माना कि तुम्हे MNC में नौकरी मिल गई है पर इसका ये मतलब नहीं है कि तुम खुले विचारों वाले आधुनिक लड़के बन गए हो। तुम्हारी पिछड़ी मध्यमवर्गीय मानसिकता कभी नहीं बदल सकती है। इसलिए तुम अपने काम से काम रखो। मेरे मामले में पड़ने की तुम्हे कोई जरुरत नहीं है, समझे? "
रवि को उसकी बातों से बहुत दुःख होता है। वो चुपचाप वहां से निकल जाता है।
---------
एक दिन सारा और आदित्य दिल्ली के एक पार्क, लोदी गार्डन में मिलते हैं। सारा ने काले रंग की ड्रेस पहने है। वो अत्यंत ही आकर्षक लगती है । आदित्य अपने को रोक न सका और उसने उसे गले लगा लेता है।
आदित्य उसका हाथ सहलाते हुए कहता है, " सारा क्या तुम सच में मुझसे प्यार करती हो ?"
सारा शर्म से मुस्कुराकर कहती है," क्यों आदित्य, क्या तुम्हे मुझ पर विश्वास नहीं है? कहो तो घर वालों से अपनी शादी की बात करते हैं। "
आदित्य घबराकर कहता है ," शादी? सारा, कम से कम तुमसे मुझे ये उम्मीद नहीं थी। "
सारा आश्चर्य से पूछती है ," क्यों? मैंने क्या गलत कहा ? प्रेम की अंतिम मंजिल शादी ही तो है जिसमे दो प्रेमी जीवन भर के लिए एक हो जाते हैं। "
आदित्य उसे समझाता है, " ये सब पुराने ज़माने की बाते हैं। इस मोर्डर्न युग में हम शादी के बिना भी साथ रह सकते हैं। तुम्हे नहीं पता? मुझे तो लगा था कि तुम एक मोर्डर्न, खुले विचारों वाली लड़की हो। "
सारा को अपनी नासमझी पर गुस्सा आता है। वो कहती है," नहीं ये बात नहीं है पर हमारे देश में इस तरह के संबंधों को स्वीकारा नहीं जाता है। और फिर जब हम एक दूसरे के बिना जी नहीं सकते ओ शादी करने में क्या परेशानी है ?"
आदित्य उसे प्यार से समझाता है, " देखो शादी अपने साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां भी लाती है। इसलिए मैं चाहता हूँ कि जब तक हम थोड़ा और समझदार न हो जाए तब तक बिना शादी के यानि कि लिव इन रिलेशनशिप में रहे। इसमें किसी पर भी ज्यादा जिम्मेदारी नहीं पड़ेगी। और फिर एक दो साल में हम शादी कर लेंगे। मै तुम्हारे बिना अब एक दिन भी जीना नहीं चाहता हूँ। तुम सोच लो। अपने घरवालों को किसी तरह से मनाना पड़ेगा। "
सारा भी किसी भी हाल में आदित्य को खोना नहीं चाहती थी। उसने कहा कि वो एक दो दिनों में बताएगी।
सारा को रात भर नींद नहीं आती है। जब साक्षी ने उसे समझाया कि अब इंडिया में भी ये सब कॉमन हो गया है। तब सारा ने आदित्य के साथ रहने का निर्णय कर लिया।
सारा अपने माता पिता से उनकी व्यस्तता का और अपने अकेलेपन का बहाना करती है और साक्षी के साथ रहने की सहमति ले लेती है।
और वो और आदित्य, लिव इन रिलेशनशिप में साथ साथ एक फ्लैट में रहने लगते हैं।
सारा को अपनी नासमझी पर गुस्सा आता है। वो कहती है," नहीं ये बात नहीं है पर हमारे देश में इस तरह के संबंधों को स्वीकारा नहीं जाता है। और फिर जब हम एक दूसरे के बिना जी नहीं सकते ओ शादी करने में क्या परेशानी है ?"
आदित्य उसे प्यार से समझाता है, " देखो शादी अपने साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां भी लाती है। इसलिए मैं चाहता हूँ कि जब तक हम थोड़ा और समझदार न हो जाए तब तक बिना शादी के यानि कि लिव इन रिलेशनशिप में रहे। इसमें किसी पर भी ज्यादा जिम्मेदारी नहीं पड़ेगी। और फिर एक दो साल में हम शादी कर लेंगे। मै तुम्हारे बिना अब एक दिन भी जीना नहीं चाहता हूँ। तुम सोच लो। अपने घरवालों को किसी तरह से मनाना पड़ेगा। "
सारा भी किसी भी हाल में आदित्य को खोना नहीं चाहती थी। उसने कहा कि वो एक दो दिनों में बताएगी।
सारा को रात भर नींद नहीं आती है। जब साक्षी ने उसे समझाया कि अब इंडिया में भी ये सब कॉमन हो गया है। तब सारा ने आदित्य के साथ रहने का निर्णय कर लिया।
सारा अपने माता पिता से उनकी व्यस्तता का और अपने अकेलेपन का बहाना करती है और साक्षी के साथ रहने की सहमति ले लेती है।
और वो और आदित्य, लिव इन रिलेशनशिप में साथ साथ एक फ्लैट में रहने लगते हैं।
एक दिन सारा की तबियत ऑफिस में काफी बिगड़ जाती है। उसे उल्टियाँ होने लगती हैं। रवि अब तक सारा और आदित्य के साथ रहने का पता चल जाता है। आदित्य, सारा की माँ को फ़ोन कर बुला लेता है।
सारा की माँ उसे लेकर अस्पताल जाती है। डॉक्टर सारा के गर्भवती होने की पुष्टि करता है। सारा की माँ उनसे निवेदन करती है की किसी भी तरह उसका एबॉर्शन कर दे। डॉक्टर एबॉर्शन के लिए मना कर देते हैं।
सारा के माता पिता उसे बहुत कोसते है। वे कहते हैं कि उसने उन्हें समाज में किसी को मुंह दिखने लायक नहीं छोड़ा।
सारा अपनी अंधी आधुनिकता के घिनौने रूप को देखकर बहुत ही दुखी होती है। उसे विश्वास था कि आदित्य उसे अवश्य ही अपना लेगा , क्योंकि वो उससे अत्यंत प्रेम करता है। अगले दिन ही वो आदित्य के पास जाती है।
सारा रोते हुए ," आदित्य चलो हम शादी कर लेते है। अब तो हमारे प्रेम की निशानी भी अपने पास है। शादी कर के हम अपना सुखी संसार बसाते है।
आदित्य हँसते हुए कहता है , "शादी? मैंने तो ऐसा कभी नहीं कहा था। मै तो शादी के पक्ष में ही नहीं हूँ। तुम एक काम करो, अबॉर्शन करा लो। तब तो कोई परेशानी नहीं है?"
सारा बताती है कि डॉक्टर ने अबॉर्शन के लिए मना कर दिया है।
आदित्य कहता है ,"मै अभी शादी नहीं कर सकता। और आगे का भी ठिकाना नहीं है। तुम कोई सीधे सादे लड़के को पकड़ कर शादी कर लो। इसके लिए तो तुम्हारा रवि भी ठीक रहेगा। "
ये सुनकर सारा सन्न रह जाती है। तो ये है आदित्य का प्यार, उसका जीवन भर साथ निभाने का वचन ?
सारा का मन ये सोच सोच कर घबराने लगता है।
----------
सारा की माँ उसे लेकर अस्पताल जाती है। डॉक्टर सारा के गर्भवती होने की पुष्टि करता है। सारा की माँ उनसे निवेदन करती है की किसी भी तरह उसका एबॉर्शन कर दे। डॉक्टर एबॉर्शन के लिए मना कर देते हैं।
सारा के माता पिता उसे बहुत कोसते है। वे कहते हैं कि उसने उन्हें समाज में किसी को मुंह दिखने लायक नहीं छोड़ा।
सारा अपनी अंधी आधुनिकता के घिनौने रूप को देखकर बहुत ही दुखी होती है। उसे विश्वास था कि आदित्य उसे अवश्य ही अपना लेगा , क्योंकि वो उससे अत्यंत प्रेम करता है। अगले दिन ही वो आदित्य के पास जाती है।
सारा रोते हुए ," आदित्य चलो हम शादी कर लेते है। अब तो हमारे प्रेम की निशानी भी अपने पास है। शादी कर के हम अपना सुखी संसार बसाते है।
आदित्य हँसते हुए कहता है , "शादी? मैंने तो ऐसा कभी नहीं कहा था। मै तो शादी के पक्ष में ही नहीं हूँ। तुम एक काम करो, अबॉर्शन करा लो। तब तो कोई परेशानी नहीं है?"
सारा बताती है कि डॉक्टर ने अबॉर्शन के लिए मना कर दिया है।
आदित्य कहता है ,"मै अभी शादी नहीं कर सकता। और आगे का भी ठिकाना नहीं है। तुम कोई सीधे सादे लड़के को पकड़ कर शादी कर लो। इसके लिए तो तुम्हारा रवि भी ठीक रहेगा। "
ये सुनकर सारा सन्न रह जाती है। तो ये है आदित्य का प्यार, उसका जीवन भर साथ निभाने का वचन ?
सारा का मन ये सोच सोच कर घबराने लगता है।
----------
क्रमशः ....
to be continued ......
No comments:
Post a Comment