Tuesday, 24 May 2016

उस दोज़ख मे जलना होगा।

जब तन पे न होगा रेशम,
और न ही कोई गहना होगा।  
दुनिया को फिर बुझे दिल से,
हमे अलविदा कहना होगा।  
चार कंधों पे होके सवार,
तय रास्ता आखिरी करना होगा।
अब तक जो न कभी झुका,
तन वो तब भी अकडा होगा।  
जब अदालत उसकी होगी,
और हिसाब हमारा होगा।
क्या लाए अपने संग,
यह प्रश्न डरावना होगा।  
बस घृणा, द्वेष से,
आजीवन हमने है भरा,
ये माटी का घड़ा।
करें कोशिश छिपाने की लाख,
मगर राज़ ये बतलाना होगा।
जिसे गढा था उसने,
प्यार का सागर जल भरने को।
हम भरते रहे उसमे नफरत,
निज झूठा अहम बचाने को।  
फिर वो ही जाने उसका,
क्या अन्तिम फैसला होगा।
देगा मौका दूसरा या फिर,
उस दोज़ख मे जलना होगा।

उस दोज़ख मे जलना होगा। 

 --------ऋतु अस्थाना    

Saturday, 7 May 2016

माँ तुझ जैसा दुनिया में कोई नहीं


माँ! तुझ जैसा दुनिया में कोई नहीं। 


माँ! तुझ जैसा दुनिया में कोई नहीं,
रब
भी पूछे अगर तो भी मैं बोलूं यही।
तुझ जैसा दुनिया में कोई नहीं।
दर्द मेरे जो सारे तूने लिए,
आंसू, आँखों में कभी  आने दिए,
मेरे रोने पे रोइ है तू सदा,
वारि वारि गई मेरी मुस्कान पे
तू ही भगवान हैतू ही मेरा खुदा,
रब भी तू है मेरा और कोई नहीं,
तुझ जैसा दुनिया में कोई नहीं।
 
गिर जो  जाऊँ तू  थाम लेना मुझे,
निर्मल आँचल की छाया तू देना मुझे,
तेरे हाथों में तकदीर मेरी लिखी,
मेरी गलती भी बिसरा तू देना सदा,
 
माँग लूँगा तुझे हर जनम में मेरी माँ,
फिर दूसरी आरज़ू मेरी कोई नहीं,
तुझ जैसा इस दुनिया में कोई नहीं।
तेरे चरणों में संसार सारा मेरा,
तू ही मन के मेरे इस मंदिर में है,
हो तुझी से तीरथ भी पूरा मेरा,
तेरा आशीष से बिगड़ी भी बन जाएगी,
हो जाएगा जन्म मेरा ये सफल,
तेरे दामन में जब दुःख होगा कोई नहीं ,
माँ !तुझ जैसा इस दुनिया में कोई नहीं।
तुझ जैसा इस दुनिया में कोई नहीं। 

--------ऋतु अस्थाना 















Friday, 6 May 2016


शब्दों का ये कैसा खेल?


शब्दों की सब मेहरबानी ,शब्दों का ये कैसा खेल। 

कभी ये तोड़े नाज़ुक दिल को ,तो कभी मनाए रूठे मीत को। 


कभी तो बाँधे जन्मों के बंधन ,तो कभी बिगाडे उसी रीत को। 


कभी जगाए आस ये मन में ,तो कभी निराशा से भर जाए। 


कभी तो रिश्ते आप बनाए ,तो कभी उम्र भर तरसे प्रीत को।   


शब्दों का ये मायाजाल है ,है साथी सब इसका खेल। 


सलीके से गर शब्द चुनो तो ,  फिर हो जाएँ दिलों में मेल। 

------- ऋतु अस्थाना