Friday, 28 August 2015

देखो तुम मत जाना भूल


देखो तुम मत जाना भूल




मेरे प्यारे नटखट भैया,
हरदम यूँ ही हँसते रहना। 

ये है कितना  प्यारा नाता ,
तुम बिन अब कुछ भी न भाता।  

तुम बिन है सूना ये आँगन ,
तुम हो तो है रक्षाबंधन। 

पढ़ लिख कर तुम बड़े बनो,
जग में ऊँचा नाम करो। 

कांटे तेरी राहों के पल में ,
सब हो जाएंगे  फूल। 

पर अपनी छोटी बहना को ,
देखो तुम मत जाना भूल। 



No comments:

Post a Comment